7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये रवींद्र नाथ टैगोर

बोकारो: बोकारो सेक्टर-2 स्थित कलाकेंद्र में बंग भारती समाज ने रवींद्र नाथ टैगोर की 153 वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र और श्रीमती मैत्र ने दीप जला कर किया. दूसरे विशिष्ट अतिथियों में बोकारो विधायक समरेश सिंह, श्रीमती भारती सिंह, राम कृष्ण शारदा आदि लोग मौजूद थे. समाज के कई लोगों […]

बोकारो: बोकारो सेक्टर-2 स्थित कलाकेंद्र में बंग भारती समाज ने रवींद्र नाथ टैगोर की 153 वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र और श्रीमती मैत्र ने दीप जला कर किया. दूसरे विशिष्ट अतिथियों में बोकारो विधायक समरेश सिंह, श्रीमती भारती सिंह, राम कृष्ण शारदा आदि लोग मौजूद थे. समाज के कई लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. बच्चों ने नृत्य से सबका मन मोहा.

डीएवी में भी कार्यक्रम
इधर, सेक्टर चार स्थित डीएवी एक के प्रांगण में गुरुवार को रवींद्र जयंती मनायी गयी. मौके पर कवि गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया. कक्षा 12 वीं के क्षमा त्रिपाठी व प्रज्ञा मनोरंजन मिश्र ने एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि गुरु के जीवन पर प्रकाश डाला. कौस्तभ गोराई ने आमार शोनार बांग्ला कविता का हिंदी व अंगरेजी कविता का पाठ किया.

वहीं आकर्षण ने वेअर द माइंड इस विदाउट फियर के बारे में विस्तार से बताया. अंकिता श्रीवास्तव व नेहा कुमारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें