बीपीएस के बीस विद्यार्थी एआइइइइ में सफल

बोकारो: बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआइइइइ) में शानदार सफलता अजिर्त की है. विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने एआइइइइ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. अभिजीत कुमार, आशीष कुमार नायक, कान्हा, इंद्रदेव, अंकित कुमार, जयंती मुमरू, अर्पित लोबोन किस्कू, धर्मवीर सिंह, विनय कुमार, सुमित कुमार, पूजा कश्यप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

बोकारो: बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआइइइइ) में शानदार सफलता अजिर्त की है.

विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने एआइइइइ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. अभिजीत कुमार, आशीष कुमार नायक, कान्हा, इंद्रदेव, अंकित कुमार, जयंती मुमरू, अर्पित लोबोन किस्कू, धर्मवीर सिंह, विनय कुमार, सुमित कुमार, पूजा कश्यप, विवके, नवल किशोर महतो, रवि कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा, रितु राज, आदित्य चौधरी ने प्रथम राउंड पास कर एडवांस परीक्षा में बैठने की पात्रता हासिल की. निदेशक कैप्टेन आरसी यादव, प्राचार्या हेमलता विश्वास, उप प्राचार्य जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका पूरा श्रेय छात्र-छात्रओं की मेहनत को दिया है.

Next Article

Exit mobile version