तीन माह में काम पूरा करें
बोकारो: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बोकारो पहुंच कर चास जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. इस दौरान सचिव ने नगर निगम के सहयोग से कनेक्शन देने का कार्य तीन माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभाग के चास व तेनुघाट प्रमंडल में चल रही योजनाओं की […]
बोकारो: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बोकारो पहुंच कर चास जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. इस दौरान सचिव ने नगर निगम के सहयोग से कनेक्शन देने का कार्य तीन माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभाग के चास व तेनुघाट प्रमंडल में चल रही योजनाओं की समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
चापाकल के संरचना अर्थात पाइप आदि को बदलने की बात भी कही. तेनुघाट के मिनी वाटर सप्लाइ की समीक्षा किया. बैठक में बोकारो डीसी मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह, यांत्रिक कार्यपालक अभियंता के अलावे चास व तेनुघाट के अभियंता मौजूद थे.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित पंचायत में कार्य का निर्देश
सचिव ने जिला के हर प्रखंड मुख्यालय से सटे चिह्न्ति किये गये दो पंचायतों में शौचालय निर्माण के कार्य पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा: उक्त चयनित पंचायत में एक साथ कार्य पूर्ण करें. ऐसा नहीं कि कुछ कार्य इस पंचायत में तो कुछ दूसरे पंचायत में हो. एक जगह पर एक साथ सारे कार्य पूर्ण करें.