बोकारो : औद्योगिक बालीडीह ओपी क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड की रेल पटरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने बालीडीह के गोड़ाबाली निवासी तपेश्वर सिंह उर्फ टपू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में आएससी प्रोजेक्ट द्वारा रेल पटरी लगाने का काम जेपी सीमेंट कंपनी के पास चल रहा था. 15 अगस्त की रात बोकारो इस्पात संयंत्र से खरीदा गया 23 पीस रेल पटरी (नौ लाख 50 हजार 820) चोरी हो गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापामारी कर चोरी गयी रेल पटरी बरामद कर लिया. इससे पूर्व दो अन्य अभियुक्त भी इस मामले में जेल जा चुके हैं.