बोकारो में एक और छात्रवृत्ति घोटाला
बोकारो: चास, चंदनकियारी के बाद जिले में एक और छात्रवृत्ति घोटाला प्रकाश में आया है. मामला पेटरवार प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर का है. घोटाले की जांच के लिए गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अनुशंसा की. इसके बाद बोकारो डीएसइ पीबी शाही ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी (आरइओ) को मामले के जांच का आदेश दिया […]
बोकारो: चास, चंदनकियारी के बाद जिले में एक और छात्रवृत्ति घोटाला प्रकाश में आया है. मामला पेटरवार प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर का है. घोटाले की जांच के लिए गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अनुशंसा की. इसके बाद बोकारो डीएसइ पीबी शाही ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी (आरइओ) को मामले के जांच का आदेश दिया है.
अपने लिखित पत्र में श्री शाही ने बीइओ को कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रिपोर्ट 30 सितंबर से पहले सौंपे. बताते चलें कि क्षेत्र के स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर और अन्य लोगों मे घोटाले की शिकायत बेरमो एसडीएम से की थी. तत्कालीन एसडीएम अनीता सहाय कुछ करती उससे पहले उनका तबादला हो गया.
बाद में मामले में कुछ न होता देख शिकायतकर्ताओं ने सांसद रवींद्र पांडे को इसकी जानकारी दी. जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में श्री पांडेय ने कहा कि यह घोटाला करीब दो लाख का है.