अपनी इमेज तोड़कर बाहर निकलेंगी सनी
पोर्न स्टार से बालीवुड में कदम रखने वाले सनी लियानी जैसे ही फेसबुक पर साड़ी में दिखीं तो न जाने कितने ही उपयोगिताओं ने उनके ये फोटो शेयर कर डाले. पोर्न स्टार को इस रूप में देखकर उनको चाहने वाले दंग रह गए. फेसबुक पर लाल साड़ी पहनकर उन्होंने हर किसी का दिल छू लिया […]
पोर्न स्टार से बालीवुड में कदम रखने वाले सनी लियानी जैसे ही फेसबुक पर साड़ी में दिखीं तो न जाने कितने ही उपयोगिताओं ने उनके ये फोटो शेयर कर डाले.
पोर्न स्टार को इस रूप में देखकर उनको चाहने वाले दंग रह गए. फेसबुक पर लाल साड़ी पहनकर उन्होंने हर किसी का दिल छू लिया है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कहा कि वे अपनी सेन्सेशनल इमेज को भी नहीं छोडऩे वाली. उन्होंने यह भी बताया कि मेरा परिवार ही मेरे लिए सबकुछ है.
सनी लियानी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. लियानी का मानना है कि कोई उन्हें पसंद करे या नापंसद, लेकिन कोई भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने 2011 में भारतीय सरजमीं पर कदम रखते ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था.