केनरा बैंक की पेंटीकॉस्टल शाखा में घुसे चोर, तोड़फोड़

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित केनरा बैंक पेंटीकॉस्टल स्कूल शाखा में रविवार की रात चोरों ने खिड़की की रॉड काट कर चोरी का प्रयास किया. अपराधियों के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन बैंक का एटीएम, स्ट्रांग रूम व अलमारी को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना बैंक प्रबंधक राकेश कुमार ने बीएस सिटी थाना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:45 AM
बोकारो: सेक्टर 12 स्थित केनरा बैंक पेंटीकॉस्टल स्कूल शाखा में रविवार की रात चोरों ने खिड़की की रॉड काट कर चोरी का प्रयास किया. अपराधियों के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन बैंक का एटीएम, स्ट्रांग रूम व अलमारी को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना बैंक प्रबंधक राकेश कुमार ने बीएस सिटी थाना को दी.
सफाईकर्मी ने देखा माजरा : बैंक के प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया : सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे बैंक का एक कर्मी व सफाई कर्मी बैंक का ताला खोल कर अंदर पहुंचे तो वहां एटीएम को क्षतिग्रस्त पाया. यह देख उन्होंने घटना की सूचना उन्हें दी. सूचना पाकर बैंक पहुंचे प्रबंधक को स्ट्रांग रूम का ताला टूटा हुआ मिला, लेकिन उसमें रखे बोल्ट को चोर नहीं तोड़ पाये थे. अपराधी सिर्फ एटीएम को ही क्षतिग्रस्त कर सके. उससे वे रुपया नहीं निकाल सके. बैंक के लगभग आधा दर्जन सीसी टीवी कैमरा का केबल काट दिया गया है. प्रबंधक ने बताया : बैंक की खिड़की की तीन रॉड काट कर चोर बैंक में दाखिल हुए थे. इसके बाद सीसी टीवी कैमरा का केबल काटा गया. काफी प्रयास के बाद चोर सफल नहीं हुए तो वह खिड़की से निकल कर भाग गये.
फुटेज से भी नहीं मिला सुराग
घटना की सूचना बैंक प्रबंधक ने बीएस सिटी थाना को दी. सिटी डीएसपी अजय कुमार व बीएस सिटी थानेदार अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल का पुलिस ने मुआयना किया. चोरों के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले. सीसी टीवी फुटेज में भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. रात के समय चोर स्कूल की आठ फीट की बाउंड्री फांद कर अंदर दाखिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version