विद्यार्थियों को अवसर दे रहा आइपेक : झा

बोकारो. जेइइ व अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश हेतु तैयारी कराने के लिए आइपेक संस्थान की स्थापना की गयी, ताकि बोकारो के विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिले. यह बातें सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर में एक प्रेस वार्ता के दौरान भौतिकी के शिक्षक व आइपेक निदेशक ऋषि कुमार झा ने कही. कहा : यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:41 AM
बोकारो. जेइइ व अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश हेतु तैयारी कराने के लिए आइपेक संस्थान की स्थापना की गयी, ताकि बोकारो के विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिले.

यह बातें सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर में एक प्रेस वार्ता के दौरान भौतिकी के शिक्षक व आइपेक निदेशक ऋषि कुमार झा ने कही. कहा : यहां प्रतिभाशाली छात्रों की कमी नहीं है. सही मार्गदर्शक की जरूरत है. इस बार भी एआइपीएमटी में संस्थान के दर्जनों विद्यार्थी परचम लहरायेंगे.

Next Article

Exit mobile version