बीजीएच की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार

बोकारो: बीएसएल संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल के न्यूरो विभाग के वार्ड 4बी का संवद्र्घन किया गया है़ बुधवार को बीएसएल के कार्यकारी सीइओ एस दासगुप्ता ने संवंद्र्घित वार्ड 4बी का उद्घाटन किया़ इसमें मरीजों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ़ एएम केकरे, निदेशक डॉ जीएन साहू, निदेशक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:35 AM
बोकारो: बीएसएल संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल के न्यूरो विभाग के वार्ड 4बी का संवद्र्घन किया गया है़ बुधवार को बीएसएल के कार्यकारी सीइओ एस दासगुप्ता ने संवंद्र्घित वार्ड 4बी का उद्घाटन किया़ इसमें मरीजों के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ़ एएम केकरे, निदेशक डॉ जीएन साहू, निदेशक डॉ केएन ठाकुर, संयुक्त निदेशक व विभागाध्यक्ष (न्यूरो) डॉ एनके दास, संयुक्त निदेशक डॉ टीएम सिंह, वरीय उप निदेशक (न्यूरो) डॉ आनन्द कुमार समेत बीजीएच के चिकित्सक व परिचारिकाएं उपस्थित थ़े.
ग्लास क्यूबिकल को वातानुकूलित बनाने की योजना : संवद्र्घित वार्ड 4बी में गंभीर मरीजों के लिए आठ बेड का नया ग्लास क्यूबिकल बनाया गया है. साथ ही पूरे वार्ड में प्रत्येक बेड के पास ऑक्सिजन और सक्शन के पाइप लाइन की व्यवस्था की गयी है़ वार्ड में मरीजों की सहूलियत के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी है़ अगले चरण में वार्ड के ग्लास क्यूबिकल को वातानुकूलित बनाने की योजना है़.

Next Article

Exit mobile version