आंगनबाड़ी केंद्रों में कम मिली बच्चों की उपस्थिति

फुसरो: पेटरवार प्रखंड के अधिकतर आंगनबाड़ी भगवान भरोसे चल रहे हैं. केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रहती है. जबकि हाजिरी में उपस्थिति अधिक दिखायी जाती है. ... मंगलवार को पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह-धधकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. केंद्र में सहायिका गीता देवी के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:53 AM

फुसरो: पेटरवार प्रखंड के अधिकतर आंगनबाड़ी भगवान भरोसे चल रहे हैं. केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रहती है. जबकि हाजिरी में उपस्थिति अधिक दिखायी जाती है.

मंगलवार को पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह-धधकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. केंद्र में सहायिका गीता देवी के अलावा मात्र चार ही बच्चे उपस्थित मिले.

जबकि 27 बच्चों को हाजिरी पंजी में बनी हुई थी. सेविका अनिता देवी केंद्र पर उपस्थित नहीं थी. सेविका के बाबत सहायिका ने बताया किसी काम के कारण वह आज केंद्र नहीं आयी थी. वही केंद्र में बच्चों का भोजन भी दोपहर तक नहीं बना था. चूल्हा व बरतन एक कमरे में पड़े थे.