बैंक प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने की बैठक, कहा टारगेट पूरा करें बैंक

बोकारो: हर प्रकार का टारगेट बैंक पूरा करें, वरना उन पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी. यह बातें बोकारो डीसी मनोज कुमार ने कही. गुरुवार को डीएलसीसी/डीएलआरसी की बैठक कर उन्होंने सभी बैंकों को टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में बैंक सीडी रेशियो, केसीसी, पीएमजेडीवाई, नाबार्ड, पेंशन स्कीम समेत सभी योजनाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:52 AM
बोकारो: हर प्रकार का टारगेट बैंक पूरा करें, वरना उन पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी. यह बातें बोकारो डीसी मनोज कुमार ने कही. गुरुवार को डीएलसीसी/डीएलआरसी की बैठक कर उन्होंने सभी बैंकों को टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में बैंक सीडी रेशियो, केसीसी, पीएमजेडीवाई, नाबार्ड, पेंशन स्कीम समेत सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. यश बैंक की ओर से लोन वितरण नहीं किये जाने पर डीसी ने कड़ा संदेश दिया.
कृषि कर्ज वितरण शून्य के करीब : धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, गिरिडीह सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक व झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का कृषि क्षेत्र में लोन वितरण शून्य के करीब रहा. शिक्षा ऋण, केसीसी लोन व एसएमइ लोन वितरण में प्राइवेट सेक्टरों के बैंक की स्थिति खराब रहने के कारण मामला बैंक के कंट्रोलर हेड को रेफर किया गया. केसीसी में बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा कम लोन देने पर डीसी ने खास निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version