बीजीएच के 13 डॉक्टरों सहित 48 स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं है कोरोना संक्रमण

बोकारो : बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) के 13 चिकित्सक और 48 एएनएम, जीएनएम व सफाई कर्मियों की स्वाब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इससे बीजीएच प्रबंधन समेत बोकारो वासियों ने राहत की सांस ली. सिविल सर्जन डॉ एके पाठक, जिला सर्विलांस नोडल ऑफिसर डॉक्टर एके सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट (जिला महामारी नियंत्रक विशेषज्ञ) पवन श्रीवास्तव ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 11:10 PM

बोकारो : बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) के 13 चिकित्सक और 48 एएनएम, जीएनएम व सफाई कर्मियों की स्वाब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इससे बीजीएच प्रबंधन समेत बोकारो वासियों ने राहत की सांस ली. सिविल सर्जन डॉ एके पाठक, जिला सर्विलांस नोडल ऑफिसर डॉक्टर एके सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट (जिला महामारी नियंत्रक विशेषज्ञ) पवन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

डॉ पाठक ने बताया कि आठ अप्रैल को साड़म के चटनियांबागी निवासी कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत के बाद बीजीएच के इन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया था और इनका स्वाब जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया था. ज्ञात हो कि झारखंड में राजधानी रांची के बाद बोकारो कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां अब तक नाै पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. फिलहाल बीजीएच में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से चार चंद्रपुरा के तेलो तथा चार गोमिया के हैं.

Next Article

Exit mobile version