जागरूक होने की जरूरत

सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभुकों को जोड़ने में बोकारो के बैंक पीछे बोकारो : गरीबों को बीमा व पेंशन सुरक्षा लाभ देने के उद्देश्य से शुरू प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाइ) व अटल पेंशन योजना से लाभुकों को जोड़ने में बोकारो के बैंकों की रफ्तार काफी धीमी है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 8:42 AM
सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभुकों को जोड़ने में बोकारो के बैंक पीछे
बोकारो : गरीबों को बीमा व पेंशन सुरक्षा लाभ देने के उद्देश्य से शुरू प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाइ) व अटल पेंशन योजना से लाभुकों को जोड़ने में बोकारो के बैंकों की रफ्तार काफी धीमी है.
इस वजह से काफी लोग सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से वंचित हैं. बैंक प्रबंधकों के अनुसार बीमा व पेंशन सुरक्षा का टारगेट पूरा नहीं होने के पीछे लोगों में जागरूकता का अभाव भी है. हालांकि बैंक प्रबंधकों की ओर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है.
तीन लाख के टारगेट में बैंकों ने सिर्फ एक लाख 55 हजार 247 खातेदारों को ही योजना से जोड़ा है. पीएमएसबीवाइ में 1,13,123 खातेदार, पीएमजेजेबीवाइ में 41,354 खातेदार को योजना से जुड़ चुके हैं. अटल पेंशन योजना में सिर्फ 770 खातेदार ही जुड़े हैं. गौरतलब है कि नौ मई 2015 को बोकारो डीसी ने सभी बैंक को सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करने के लिए तीन लाख का टारगेट दिया था.
बैंकों को जरूरी निर्देश दिया गया है. खाता को योजना से जोड़ने के हर ब्लॉक डेवलपमेंट, मनरेगा से जुड़े अधिकारियों को भी सुझाव दिया गया है कि मशीनरी का उपयोग लोगों को जागरूक किया जाये. जिससे सभी को योजना के बारे में जानकारी मिल सके.
कल्याण भट्टाचार्य, अग्रणी जिला प्रबंधक- बैंक ऑफ इंडिया
सभी शाखा प्रमुख को निर्देश दिया गया है कि ग्राहक को योजना के बारे में बताया जाये. सभी शाखा व संबंधित एटीएम सेंटर में फ्लैक्स से खाता धारकों को जानकारी दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को फायदा मिले.
आशुतोष कुमार, रीजनल मैनेजर, एसबीआइ- आरबीओ, बोकारो
बैंक में चारों तरफ योजना की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगाये गये हैं. खाताधारकों को भी योजना के लाभ के बारे में समझाया जा रहा है. इच्छुक ग्राहकों को फौरन योजना से जोड़ा जा रहा है.
यूके पांडेय, सीनियर मैनेजर, केनरा बैंक, नया मोड़

Next Article

Exit mobile version