25 से सेक्टरों में आयेगा दो टाइम पानी
बोकारो: बोकारो शहर के सेक्टर वासियों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द पानी की समस्या दूर होगी. सेक्टरों में 25 जून से दो टाइम पानी आयेगा. कूलिंग पौंड का जल स्तर कम होने के कारण लगभग तीन माह से सेक्टरों में एक टाइम पानी की ही आपूर्ति हो रही है. इससे सेक्टर वासियों को कई […]
बोकारो: बोकारो शहर के सेक्टर वासियों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द पानी की समस्या दूर होगी. सेक्टरों में 25 जून से दो टाइम पानी आयेगा. कूलिंग पौंड का जल स्तर कम होने के कारण लगभग तीन माह से सेक्टरों में एक टाइम पानी की ही आपूर्ति हो रही है. इससे सेक्टर वासियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बोकारो में मॉनसून ने धमक दे दी है. रूक -रूक कर बारिश भी हो रही है. संभावना जतायी जा रही है कि अगले दो-तीन दिन तक लगातार बारिश हुई तो कूलिंग पौंड का जल स्तर ठीक हो जायेगा. पौंड का जल स्तर ठीक होते हीं सेक्टरों में दो टाइम पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. मतलब, अब सेक्टर वासियों की पानी की समस्या दूर होगी.