फुसरो में डाक मेला

फुसरो: फुसरो स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में बुधवार को गिरिडीह डाक मंडल की ओर से डाक मेला लगाया गया. मेले में गोमिया अनुमंडल के डाक कर्मियों ने 94 लोगों का ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पांच लोगों का डाक जीवन बीमा निगम तथा 13 लोगों का बचत खाता खोला गया. शंकर महतो शाखा डाकपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 9:38 AM

फुसरो: फुसरो स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में बुधवार को गिरिडीह डाक मंडल की ओर से डाक मेला लगाया गया. मेले में गोमिया अनुमंडल के डाक कर्मियों ने 94 लोगों का ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पांच लोगों का डाक जीवन बीमा निगम तथा 13 लोगों का बचत खाता खोला गया. शंकर महतो शाखा डाकपाल ओरदाना तथा शाखपाल बिरनी मनीरुद्दीन द्वारा सबसे अधिक ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया गया.

खाता खोलने में सबसे आगे पोटसो के डाकपाल देव नारायण महतो रहे. रिटेल पोस्ट के तहत डिलाइट, सोलर, सोलर लालटेन को डाकघर के माध्यम से बिक्री के लिए सेवा शुरू की गयी. इसकी बिक्री बेरमो उप डाकघर तथा गोमिया उप डाकघर से भी की जा रही है. मेले में लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे.

मौके पर डाक अधीक्षक गिरिडीह मंडल आरएन सिन्हा ने डाकघर में जल्द ही सीसीएस लागू होने की बात कही. उन्होंने मनरेगा लाभुकों का भुगतान एफटीओ द्वारा नर्रा शाखा डाकघर तथा दुगदा उप डाकघर में शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख डाक घरों में ग्रामीणों को रियायत पर सोलर लालटेन उपलब्ध कराया गया गया है. लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिे. मेले में गिरिडीह मंडल डाक अधीक्षक आरएल सिन्हा, डाक निरीक्षक गोमिया पीके पंकज, देवलाल चौधरी, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version