बीएसएल के दस्ते ने सपा कार्यालय को तोड़ा
बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन के दस्ते ने बुधवार की सुबह 11 बजे सेक्टर 12 के पेंटाकॉस्टल स्कूल के निकट बीरा मोड़ पर बने समाजवादी पार्टी (महिला कोषांग) के नव निर्मित कार्यालय को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इसका निर्माण समाजवादी पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव दुर्गा देवी ने किया था. कार्यालय बनाने से पूर्व […]
बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन के दस्ते ने बुधवार की सुबह 11 बजे सेक्टर 12 के पेंटाकॉस्टल स्कूल के निकट बीरा मोड़ पर बने समाजवादी पार्टी (महिला कोषांग) के नव निर्मित कार्यालय को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
इसका निर्माण समाजवादी पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव दुर्गा देवी ने किया था. कार्यालय बनाने से पूर्व प्रबंधन से अनुमति नहीं ली थी. बीएसएल नगर सेवा विभाग को जानकारी होने पर यह कार्रवाई हुई.
घटना के बाद सेक्टर 12 मोड़ पर एनएच जाम : लगभग आधा दर्जन चार चक्का वाहन पर सवार होकर दस्ते के होमगार्ड सपा कार्यालय पहुंचे. उस समय कार्यालय में एक-दो लोग ही थे. शीघ्र ही होमगार्ड ने कार्यालय को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. कार्रवाई देख कर भीड़ जुटने लगी. दुंदीबाग स्थित सेक्टर 12 मोड़ के पास एनएच को कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक जाम कर दिया.