18 हजार 40 रुपया मिलेगा बोनस

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस का फैसला बुधवार को हो गया. मुंबई में इंटक, एटक, एचएमएस व सीटू के नेताओं के साथ सेल प्रबंधन की बैठक में बुधवार की शाम बोनस पर सहमति बनी. इससे बीएसएल के 17 हजार सहित सेल के 90 हजार कर्मी लाभान्वित होंगे. बोकारो इस्पात प्लांट के कामगारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 9:49 AM

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस का फैसला बुधवार को हो गया. मुंबई में इंटक, एटक, एचएमएस व सीटू के नेताओं के साथ सेल प्रबंधन की बैठक में बुधवार की शाम बोनस पर सहमति बनी. इससे बीएसएल के 17 हजार सहित सेल के 90 हजार कर्मी लाभान्वित होंगे. बोकारो इस्पात प्लांट के कामगारों को 18 हजार 40 रुपये बतौर बोनस दुर्गापूजा के पहले दिया जायेगा.

अर्थात गत वर्ष जितना मिला था, उतना ही इस वर्ष भी मिलेगा. बोनस के फैसले से मजदूरों में हर्ष है. वैसे मजदूरों का एक बड़ा तबका गत वर्ष मिली राशि से अधिक पाने की उम्मीद रखे हुए था, क्योंकि 2010 से बोनस के रूप में 18,040 रुपया का ही भुगतान हो रहा है.

बैठक में हुए शामिल : बोनस को लेकर मुंबई में हुई बैठक में प्रत्येक यूनियन के दो-दो प्रतिनिधि शामिल हुए. इनमें एटक के गया सिंह व आदिनारायण, इंटक के डॉ जी संजीवा रेड्डी, सीटू के तपन सेन व पीके दास और एचएमएस के शांति पटेल व राजेंद्र सिंघा शामिल हैं. सेल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर-फाइनांस व डायरेक्टर-पर्सनल उपस्थित थे. बैठक बुधवार को दोपहर के बाद साढे तीन बजे से शुरू हुई. बैठक लगभग तीन घंटे चली.

Next Article

Exit mobile version