Advertisement
मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी बीडीओ की
पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बोले डीसी बोकारो : पंचायत चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी अंचलाधिकारी, बीडीओ आदि शामिल हुए. पंचायत चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने […]
पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बोले डीसी
बोकारो : पंचायत चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी अंचलाधिकारी, बीडीओ आदि शामिल हुए. पंचायत चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने व संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी के संबंध में जानकारी दी गयी.
डीसी ने कहा : मतदाता सूची तैयार करने की पूरी जिम्मेदारी बीडीओ की होगी. उन्होंने एसडीओ, प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी की जिम्मेदारी व भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची बनाने के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने के संबंध में भी चर्चा की. इसमें जिला पंचायती पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, विभिन्न प्रखंड के अंचलाधिकारी, बीडीओ आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
चंदनकियारी में जनता दरबार अब 29 को : चंदनकियारी प्रखंड में 24 जून को घोषित जनता दरबार अब 29 जून को होगा. बताया जाता है डीसी को 24 जून को रांची में आयोजि प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने जाना है. इसलिए जनता दरबार की तिथि में परिवर्तन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement