कभी भी खुल सकता है गरगा डैम का फाटक

बीएसएल ने जारी की बाढ़ की चेतावनी बोकारो : 15 जून से 31 अक्तूबर के बीच बारिश का समय होता है. ऐसे समय में गरगा डैम में जल स्तर में अचानक वृद्धि होने लगती है. इसे रोक पाना संभव नहीं है. गरगा डैम के बढ़ते जल स्तर को सीमित रखने का प्रयास किया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:46 AM
बीएसएल ने जारी की बाढ़ की चेतावनी
बोकारो : 15 जून से 31 अक्तूबर के बीच बारिश का समय होता है. ऐसे समय में गरगा डैम में जल स्तर में अचानक वृद्धि होने लगती है. इसे रोक पाना संभव नहीं है. गरगा डैम के बढ़ते जल स्तर को सीमित रखने का प्रयास किया जाता है.
जल स्तर बढ़ जाता है. 15 जून से 31 के बीच डैम का गेट, बांध का फाटक जरूरत के हिसाब से किसी भी समय खोला जा सकता है. क्योंकि डैम के अंदर पानी अधिक हो जाने से फाटक खोलना तकनीकी कारणों से अनिवार्य हो जाता है. यह चेतावनी बीएसएल के टीइ जलापूर्ति विभाग ने जारी की है.
पशुओं पर भी रखें नजर
बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए विभागीय पदाधिकारी ने कहा है कि बांध का फाटक खुलने पर गरगा नदी में पानी का जल स्तर काफी ऊंचा उठ जाता है. पानी का बहाव भी तेज हो जाता है.
ऐसा भी होता है कि पानी पुलिया व कॉज-वे के ऊपर से होकर गुजरने लगता है. गरगा से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर 11 तक नदी के किनारे रहने वाले या नदी पार करने वाले सावधानी से बरसात के दिनों में पार करें. साथ ही अपने पशुओं पर भी नजर रखें.

Next Article

Exit mobile version