टैक्स बकाया वाले वाहन मालिकों को नोटिस

बोकारो: जिला परिवहन कार्यालय अब टैक्स बकाया रखने वाले वाहनों मालिकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर बकाया रोड टैक्स जमा करने का आग्रह कर रहा है. निर्धारित समय पर टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों मालिकों के खिलाफ वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई होगी. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 9:57 AM

बोकारो: जिला परिवहन कार्यालय अब टैक्स बकाया रखने वाले वाहनों मालिकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर बकाया रोड टैक्स जमा करने का आग्रह कर रहा है. निर्धारित समय पर टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों मालिकों के खिलाफ वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई होगी. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने अब तक लगभग 700 व्यावसायिक वाहन मालिकों को नोटिस भेजा है. जिन 700 वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया है. उन पर सरकार का लगभग 20 करोड़ रुपया रोड टैक्स बकाया है. जिले के लगभग 2446 व्यावसायिक वाहन मालिकों ने सरकार का 51 करोड़ रोड टैक्स जमा नहीं किया है.

इस संबंध डीटीओ श्री गुप्ता ने बताया : परिवहन विभाग ने बकाया राजस्व वसूली के लिये सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. जो वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करेंगे. उनकी चल-अचल संपत्ति से भी सरकार राजस्व की वसूली कर सकती है. डिफॉल्टर वाहन मालिकों को जेल भी जाना पड़ सकता है.

रजिस्ट्रेशन, रिनुअल व लाइसेंस अब पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड : जिला परिवहन कार्यालय में वाहनों का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस का नवीकरण व नया चालक लाइसेंस का काम अब पूरी तरह से कंप्यूटर से हो रहा है. इन कामों में रजिस्टर का उपयोग का नहीं हो रहा है. कुछ दिनों पूर्व यहां लेजर प्रिंटर आ गया है. रजिस्टर पर अब मैनुअल काम करने के बजाये कंप्यूटर से ही उक्त कार्यो का प्रिंट आउट निकाला जा रहा है. परिवहन पदाधिकारी ने बताया : कुछ माह के भीतर ही कार्यालय का पूरा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version