सेल कर्मियों को वेज रीविजन, 25 फीसदी एरियर भुगतान 25 को
बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों को मॉनसून उपहार मिला है. कर्मियों के बीच बकाये एरियर का भुगतान जून-जुलाई में होगा. एरियर में 25 फीसदी का भुगतान 25 जून को, जबकि शेष 25 प्रतिशत का भुगतान 10 जुलाई को होगा. कर्मियों के बीच 50 प्रतिशत वेज रिविजन का एरियर भुगतान 15 जुलाई 2014 को हुआ था. […]
बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों को मॉनसून उपहार मिला है. कर्मियों के बीच बकाये एरियर का भुगतान जून-जुलाई में होगा. एरियर में 25 फीसदी का भुगतान 25 जून को, जबकि शेष 25 प्रतिशत का भुगतान 10 जुलाई को होगा. कर्मियों के बीच 50 प्रतिशत वेज रिविजन का एरियर भुगतान 15 जुलाई 2014 को हुआ था.
15 हजार कर्मी होंगे लाभान्वित : वेज रीविजन के एरियर भुगतान से बोकारो स्टील प्लांट के लगभग 15 हजार कर्मी लाभान्वित होंगे. कर्मियों के बीच वेज रीविजन राशि का भुगतान 01.01.2012 का हो रहा है. मतलब, कर्मियों का वेज रीविजन 01.01.2012 से लंबित था.
जुलाई 2014 में ही सेल प्रबंधन व यूनियन के बीच वेज रीविजन की राशि को ले समझौता हुआ था. 50 प्रतिशत एरियर का भुगतान तत्काल कर दिया गया था.