Advertisement
डिजिटल भारत वीक मनायेगा जिला प्रशासन
बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को डिजिटल लॉकर लांच करेंगे, जो नागरिकों को उनके महत्वपूर्ण कागजात, जैसे पैनकार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट्स को सुरक्षित रखने की सुविधा देगा. इसी के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल भारत वीक मनाया जायेगा. जिला प्रशासन ने इसकी लिए तैयारी शुरू कर दी है. […]
बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को डिजिटल लॉकर लांच करेंगे, जो नागरिकों को उनके महत्वपूर्ण कागजात, जैसे पैनकार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट्स को सुरक्षित रखने की सुविधा देगा. इसी के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल भारत वीक मनाया जायेगा. जिला प्रशासन ने इसकी लिए तैयारी शुरू कर दी है. डीआइओ एपी त्रिपाठी ने बताया : पूरे सप्ताह के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है. इस संबंध में आइटी के सचिव सुनील वर्णवाल के साथ 26 जून को वीडियो संवाद भी होगा. कुछ नये निर्देश मिलेंगे, इसके आधार पर कार्यक्रम होगा.
स्कूलों में क्विज : जिला प्रशासन स्कूलों में आइटी आधारित क्विज आयोजित करेगा. इसमें चयनित स्टूडेंट्स जिला स्तर पर आयोजित क्विज में शामिल होंगे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को उपायुक्त पुरस्कृत करेंगे.
जिला मुख्यालय से पंचायत तक प्रचार प्रसार : डिजिटल इंडिया के संबंध में पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसमें पारंपरिक भारत व वर्तमान भारत का दृश्य दिखाया जायेगा. इसमें एटीएम ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, रिजर्वेशन, इडिस्ट्रिक्ट आदि के संबंध में बताया जायेगा. बोकारो डीसी ने सभी कर्मियों को लॉकर खुलवाने का निर्देश दिया है.लॉचिंग प्रोग्राम के लिए सेक्टर 2 कला केंद्र को कार्यक्रम स्थल के रूप में चिह्न्ति किया गया है. ग्रामीण इलाके के व्यक्ति प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से अपना डिजिटल लॉकर खोल सकते है. डिजिटल लॉकर खोलने की सुविधा लोगों को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी. डीसी ने इस संबंध में भी निर्देश जारी किया है.
ऐसे बनेगा डिजिटल लॉकर
आप भी अगर लॉकर खोलना चाहते हैं तो बस आपको डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डिजिटल लॉकर डॉट जीओवी डॉट इन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डिजटल लॉकर डॉट जीओवी डॉट इन की बेवसाइट पर जाकर पंजीयन कराना होगा. उसके बाद आपको आइडी बनानी होगी. उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर लॉग इन कर दीजिए. उसके बाद आपसे जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछे जायेंगे और आपका अकाउंट बन जायेगा. इसके बाद आप इसमें सारे निजी दस्तावेज डाउनलोड कर दीजिये, जो हमेशा के लिए उसमें रहेगा. लॉग इन आइडी और पासवर्ड आपका अपना होगा, जिसे आप कहीं भी खोल सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement