शिशु में टू-ए व बाल वर्ग में बालीडीह के बच्चे प्रथम
चास: सरस्वती विद्या मंदिर टू-ए बोकारो परिसर में संकुल स्तरीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. इसमें शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दो अ में भैया-बहन प्रथम, बालीडीह के भैया-बहन द्वितीय, बाल वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या […]
चास: सरस्वती विद्या मंदिर टू-ए बोकारो परिसर में संकुल स्तरीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी.
इसमें शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दो अ में भैया-बहन प्रथम, बालीडीह के भैया-बहन द्वितीय, बाल वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बालीडीह के भैया-बहन प्रथम व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दो अ के भैया-बहन द्वितीय स्थान प्राप्त किया. किशोर वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौ डी के भैया-बहन प्रथम व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दो अ के भैया-बहन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
तरुण वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर नौ डी के भैया-बहन प्रथम व शिशु विद्या मंदिर तीन सी के भैया-बहन द्वितीय स्थान प्राप्त किया. समारोह का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर अ के प्राचार्य सुनील झा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कहा : इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों का मानसिक व भौतिक विकास होता है. इसलिए इस प्रकार के प्रतियोगिता को लगातार करने की जरूरत है. मौके पर प्रफुल्य पाठक, शैलेश तिवारी, प्रमोद कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.