25 विद्यालयों के 250 विद्यार्थी शामिल
बोकारो: विद्या विकास समिति की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2ए में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृत प्रश्नमंच प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हो गयी. इसमें शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-गुमला, बाल वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर-श्यामडीह, कतरास बाजार, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर, गोला रोड-रामगढ़ व तरुण वर्ग में सरस्वती शिशु […]
बोकारो: विद्या विकास समिति की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2ए में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृत प्रश्नमंच प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हो गयी. इसमें शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-गुमला, बाल वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर-श्यामडीह, कतरास बाजार, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर, गोला रोड-रामगढ़ व तरुण वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर-श्यामडीह, कतरास बाजार अव्वल रहे. सर्वश्रेष्ठ विजेता विद्यालय का खिताब सरस्वती शिशु मंदिर-श्यामडीह, कतरास बाजार को मिला.
समापन समारोह की शुरुआत भारतीय ज्ञान मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुशील झा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण के मार्गदर्शक सह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमांशु कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लल्लननाथ दीक्षित व सचिव सिद्धेश नारायण दास ने किया. मुख्य अतिथि पांडा इंटरनेशनल स्कूल-चीरा चास के निदेशक प्रमोद सिंह ने कहा : संस्कार वेद में प्रवाहित होते हैं, जो संस्कृत भाषा में रचित अनुपम कृतियां हैं.
आगत अतिथियों का परिचय स्कूल के प्राचार्य डॉ शैलेश मिश्र ने कराया. प्रतियोगिता का संचालन धनबाद विभाग के सह प्रमुख सह विभाग निरीक्षक डॉ रमेश मणि पाठक, प्रांतीय संस्कृत प्रमुख रामेश्वर पाठक व पलामू विभाग के संभाग निरीक्षक ओंकार प्रसाद सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 250 विद्यार्थी शामिल हुए. मंच संचालन जैनामोड़ के प्राचार्य सत्यनारायण पाठक ने किया. अरुण कुमार मिश्र, देवेंद्र कुमार सिन्हा, शिव कुमार मिश्र, संजीव सिन्हा उपस्थित थे.