बीएसएल के बंद स्कूल में बने इएसआइ का अस्पताल : समरेश

बोकारो: बोकारो शहर सेक्टर वन से भोजपुर कॉलोनी चास को जोड़ने वाला पुल काफी जजर्र है. पुल का निर्माण हमारे और स्व पीएन त्रिपाठी के आग्रह पर तत्कालीन बीएसएल एमडी रामाकृष्ण सहाय ने करवाया था. पुन: पुल का निर्माण सीएसआर के तहत होना चाहिए. साथ ही संपर्क पथ होना चाहिए. बनसिमली पुल भी बीएसएल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:57 AM

बोकारो: बोकारो शहर सेक्टर वन से भोजपुर कॉलोनी चास को जोड़ने वाला पुल काफी जजर्र है. पुल का निर्माण हमारे और स्व पीएन त्रिपाठी के आग्रह पर तत्कालीन बीएसएल एमडी रामाकृष्ण सहाय ने करवाया था. पुन: पुल का निर्माण सीएसआर के तहत होना चाहिए. साथ ही संपर्क पथ होना चाहिए.

बनसिमली पुल भी बीएसएल के पेरिफेरियल डेवलपमेंट के तहत बनाया गया था, लेकिन आज उसकी भी स्थिति जजर्र है. प्रबंधन को सीएसआर के तहत पुल का निर्माण करना चाहिए. यह बातें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने बयान जारी कर मंगलवार को कही. कहा : सेक्टर बारह से बी-ब्लॉक तेलीडीह को जोड़ने वाले पुल की स्थिति काफी खराब है. संपर्क पथ की स्थिति भी जजर्र है.

प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. बोकारो निवास होते हुए चीरा चास जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय है. बीएसएल के बंद पड़े स्कूलों में प्रशिक्षण केंद्र खोल कर शिक्षित बेरोजगार युवक -युवतियों रोजगार देना चाहिए. बोकारो में ठेका मजदूरों की चिकित्सा के लिए कोई इएसआइ का अस्पताल नहीं बन पाया, जो बंद पड़ा स्कूल में तुरंत चालू हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version