बोकारो. इ-डिस्ट्रिक्ट वजर्न टू सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या के कारण ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाना मुश्किल हो रहा है. छात्र एवं अन्य लोगों को आज तक ऑनलाइन सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार का ऑनलाइन वेब पेज ही नहीं खुल रहा है तो आवेदनकर्ता फार्म कैसे भरेंगे? प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रज्ञा केंद्र के कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है, जिसके कारण एक सर्टिफिकेट बनाने में घंटों लग रहे हैं.
बताते चले कि राज्य सरकार ने गत 16 जून से जाति, आवासीय, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन देने की घोषणा की थी, लेकिन फिलहाल यह प्रक्रिया अधर में नजर आ रही है. अभी भी आवेदक प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं.
इस संबंध में डीआइओ एपी त्रिपाठी ने बताया कि कई प्रज्ञा केंद्रों में नेटवर्क की परेशानी है, जिसके कारण गति धीमी है. प्रशिक्षण भी काफी नहीं मालूम हो रहा है, जिसके कारण प्रज्ञा केंद्र में सर्टिफिकेट का विवरण भरने में समय लग रहा है. कहा : डिजिटल इंडिया वीक के बाद प्रज्ञा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.