बीपीएस की प्राचार्या को प्रशस्ति पत्र
बोकारो: साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन दिल्ली की ओर से बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-तीन की प्राचार्या सुधा शेखर को स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन 2014 – 15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. फाउंडेशन ने विद्यालय के गणित, विज्ञान, कंप्यूटर व अंगरेजी विषय के शिक्षकों को भी […]
बोकारो: साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन दिल्ली की ओर से बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-तीन की प्राचार्या सुधा शेखर को स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन 2014 – 15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. फाउंडेशन ने विद्यालय के गणित, विज्ञान, कंप्यूटर व अंगरेजी विषय के शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए उपहार देकर सम्मानित किया.
साइंस ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में वर्ग छह की छात्र नुजहत परवेज, शिवांगी कुमारी, छात्र वसीम अकरम, वर्ग सात की रिशिका राज, वर्ग नौ के मो. साहिल अंसारी व वर्ग दस के अनीश गर्ग और धनंजय शामिल है, जिन्हें ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने प्राचार्या, शिक्षक गण व छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
अभिभावकों को सम्मानित करेगा स्कूल प्रबंधन : सत्र 2015-16 से बोकारो पब्लिक स्कूल प्रबंधन अब अभिभावकों को भी सम्मानित करेगा. प्राचार्या सुधा शेखर ने कहा : इसका एकमात्र उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों के प्रति जागरूक करना है.