गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ले सरकार संकल्पित : बाटुल
जैनामोड़. शिक्षा के क्षेत्र में तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा मुहैया कराने के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये सरकार संकल्पित है़ जरूरत है अभिभावकों द्वारा बच्चो की समुचित देखरेख की. उक्त बातें बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कही़ वह मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मेंछात्रावासके शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य […]
जैनामोड़. शिक्षा के क्षेत्र में तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा मुहैया कराने के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये सरकार संकल्पित है़ जरूरत है अभिभावकों द्वारा बच्चो की समुचित देखरेख की. उक्त बातें बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कही़ वह मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मेंछात्रावासके शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी के साथ छात्रवास का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. लगभग एक करोड़ 30 लाख 50 हजार रु की के इस छात्रावास का निर्माण झारखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद रांची के तहत होगा. जिप अध्यक्ष श्री चौधरी ने जरीडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रओं की समस्याओं के निदान की दिशा में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से मिलने का भरोसा दिया.
मौके पर जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो, भाजपा के प्रदेश संयोजक लक्ष्मण कुमार नायक, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, संवेदक रिशू सिंह, समाजसेवी रवि सिंह, केजीवीबी के प्रभारी वार्डेन शशिबाला सिंह, शिक्षिका सुचरिता महतो, लिपिक प्रियंका कुमारी, पीटी शिक्षिका विभा कुमारी, शिव प्रसाद समेत स्कूल की छात्रएं मौजूद थ़े अंत में केजीवीबी की प्रभारी वार्डेन ने स्कूल की समस्याओं को ले विधायक को एक मांग पत्र सौंपा. स्कूल की बाल संसद की प्रधानमंत्री शिशु कुमारी ने विधायक व जिला परिषद अध्यक्ष से एक एंबुलेंस देने, सभा कक्ष बनवाने व स्कूल में सोलर लाइट लगवाने का प्रबंध करने का आग्रह किया.