बीमारियों की बारिश : किरकिरा हो सकता है मजा

बोकारो. मॉनसून आ चुका है. झमाझम बारिश हो रही है. चुभती-जलती गरमियों से काफी हद तक राहत भी मिल चुकी है, लेकिन बारिश के इस मौसम के साथ कई बीमारियां भी आती हैं. इस मौसम में पानी और गंदगी से फैलने वाली बीमारियां आसानी से किसी को अपनी चपेट में ले लेती हैं. इसलिए बरसात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:58 AM
बोकारो. मॉनसून आ चुका है. झमाझम बारिश हो रही है. चुभती-जलती गरमियों से काफी हद तक राहत भी मिल चुकी है, लेकिन बारिश के इस मौसम के साथ कई बीमारियां भी आती हैं. इस मौसम में पानी और गंदगी से फैलने वाली बीमारियां आसानी से किसी को अपनी चपेट में ले लेती हैं. इसलिए बरसात के दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है.

इस मौसम में पेयजल के प्रदूषित होने की सर्वाधिक आशंका होती है. साथ ही जगह-जगह जलजमाव से मच्छरों की बड़ी फौज पैदा हो जाती है. गंदगी के कारण कई वायरस काफी एक्टिव हो जाते हैं. बरसात में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में हमारे संवाददाता रंजीत कुमार ने हेल्थ एक्सपर्ट्स से मंगलवार को बात की. प्रस्तुत है बारिश में होने वाली बीमारियां व उससे बचाव के उपाय.

Next Article

Exit mobile version