19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL के चार नंबर फर्नेस के लिफ्ट का ब्रेक शू हुआ फेल, बाल-बाल बचे 5 मजदूर

बोकारो स्टील प्लांट में लगभग चार बजे ब्लास्ट फर्नेस संख्या-04 के लिफ्ट का ब्रेक शू फेल हो गया. इससे लिफ्ट नीचे आने के क्रम में सामान्य से अधिक तेज रफ्तार से ग्राउंड लेवल पर उतरा. उस वक्त लिफ्ट में 05 कामगार सवार थे. इस घटना में किसी भी कामगार को गंभीर चोटें नहीं आयी है.

Bokaro Steel Plant: बोकारो स्टील प्लांट में आए दिन दुर्घटना होते रहती है. हादसे होने के कारण प्लांट में काम करने वाले मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस चार नंबर के लिफ्ट में हादसा होने से 5 मजदूर घायल हो गये. फिलहाल, इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी है. वहीं, इस हादसे की जांच के लिए समिति भी गठित की गई है ताकि कारणों की पुष्टि की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बुधवार को लगभग चार बजे बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस चार नंबर के लिफ्ट का ब्रेक शू फेल हो गया था. जिससे लिफ्ट नीचे आने के क्रम में सामान्य से अधिक तेज रफ्तार से ग्राउंड लेवल पर उतरा. उस वक्त लिफ्ट में 5 मजदूर सवार थे. जिससे सभी मजदूर घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले भर्ती कराया गया. घटना में कामगार को हल्की चोटें आयी है. इस हादसे से सभी मजदूर हदस गए थे. बता दें कि जनता कन्स्ट्रकशन के दो कामगार और तीन अन्य कामगार बिल्कुल सुरक्षित हैं.

Also Read: BSL के विभिन्न सेक्टर में 4 साल में करीब 1000 क्वार्टर पर कब्जा, राज्यसभा में इस्पात राज्यमंंत्री का जवाब

घटना की जांच के लिए समिति गठित

बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि मेडिकल जांच में किसी कामगार को फ्रेक्चर या अन्य गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कामगार के पैर में हल्की मोच आई है. प्राथमिक उपचार के बाद कामगारों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. फिलहाल, लिफ्ट की घटना की जांच कर इसके कारणों की पुष्टि की जाएगी. इसके लिए जांच समिति गठित कर दी गई है.

Also Read: लॉन बॉल्स में झारखंड है नंबर वन, ऐसे हुई थी इसकी शुरूआत, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी हरा चुके हैं हम

रिपोर्ट: सुनील तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें