Bokaro News : शांतिपूर्ण मतदान के लिए बोकारो पहुंची 50 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स

Bokaro News : जिला पुलिस के अधिकारी-जवान के अलावा एक हजार होमगार्ड करेंगे निगरानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 2:06 AM
an image

Bokaro News : झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर बोकारो में 50 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स आ गयी है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसआईएसएफ, सैप, जैप, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड जवान) के जवान तैनात होंगे. इसके अतिरिक्त जिला पुलिस बल के अधिकारी व जवान के साथ एक हजार अतिरिक्त होमगार्ड के जवान भी मतदान केंद्रों की सुरक्षा में लगेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर आने-जानेवालों की निगरानी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेशल टीम में शामिल पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोजाना समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा से अपडेट जानकारी ले रहे है. मतदान केंद्र व मतदान कर्मियों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दे रहे है. साथ ही क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को सक्रिय रहने का निर्देश भी जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version