28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल के बाजार में 50 करोड़ की धनवर्षा

BOKARO NEWS : धनतेरस के मौके पर बेरमो कोयलांचल के बाजारों में मंगलवार को खूब धन बरसा.

बेरमो. धनतेरस के मौके पर बेरमो कोयलांचल के बाजारों में मंगलवार को खूब धन बरसा. फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपनिया, चंद्रपुरा, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, साड़म, तेनुघाट, नावाडीह, जारंगडीह में लोगों ने जम कर खरीदारी की. ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, जेवर, मोबाइल, फर्नीचर दुकानों और बाइक शोरूम में रही. देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. एक आकलन के अनुसार कोयलांचल में धनतेरस के दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. जेवर दुकानों में किसी चांदी का सिक्का तो किसी ने गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति खरीदी. संभ्रात लोगों ने गहने खरीदे. सैकड़ों लोगों ने दोपहिया वाहन खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी थी. कोयलांचल के कई लोगों ने कार, ट्रक, एसयूवी रांची, टाटा, बोकारो व धनबाद जाकर खरीदे. फुसरो बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही.

प्मोरेम टीवी, बेसफोक फ्रीज सहित नये मॉडल के मोबाइल की रही काफी डिमांड

धनतेरस पर इस बार बाजार में फ्रेम टीवी, बेसफोक फ्रीज सहित नये मॉडल के मोबाइल की काफी डिमांड रही. एस-24 अल्ट्रा मोबाइल की कीमत 1.17 लाख रुपये और जेएड फोल्ड -6 मोबाइल की कीमत 1.50 लाख से लेकर 1.65 लाख रुपये है. एस सीरिज का मोबाइल 60 हजार से लेकर 1.25 लाख तक में बिका. फ्रेम टीवी एक लाख से लेकर 2.5 लाख तक के हैं. ओएलडी भी 1.70 लाख से लेकर दो लाख तक है. 13 से लेकर 40 हजार रुपये तक के एलइडी टीवी भी काफी बिकी. वहीं नयी टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज साइड बाय साइड की भी खूब बिक्री हुई. इसकी कीमत 1.30 लाख तक थी. फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की भी मांग रही. इसके अलावा मिक्सी, गैस चुल्हा, होम थियेटर, वाटर फिल्टर, इनवर्टर भी लोगों ने खरीदे. अलमीरा, कुर्सी, सोफा, बर्तन की भी खरीदारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें