जिला में 50 लोग क्वारंटाइन सेंटर और 1102 लोग होम क्वारंटाइन से मुक्त

बोकारो : कोरोना से बचाव को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार संदिग्ध लोगों को चिह्नित कर होम क्वारंटाइन व क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. मंगलवार तक जिला में कुल 7487 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें हाउस क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की संख्या 6246 है और 1241 लोग क्वारंटाइन सेंटर में भेजे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 3:27 AM

बोकारो : कोरोना से बचाव को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार संदिग्ध लोगों को चिह्नित कर होम क्वारंटाइन व क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. मंगलवार तक जिला में कुल 7487 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें हाउस क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की संख्या 6246 है और 1241 लोग क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गये. अब तक क्वारंटाइन सेंटर से 50 लोगों को 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करने पर छोड़ा गया और उन्हें हाउस क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है. होम क्वारंटाइन में रहने वाले 1102 लोगों को भी 14 दिन की अवधि पूरी करने पर राहत दी गयी है.

पर इन्हें भी एहतियात के तौर पर 14 दिन और होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी गयी क्विक रिस्पांस टीम और जिला रिस्पांस सर्विलांस टीम लगातार सभी पर नजर रख रही है. सिविल सर्जन डॉ एके पाठक, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एके सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया सभी लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संदिग्ध दिखने पर तुरंत स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

चास में रह रही धनबाद के संक्रमित मरीज की पत्नी का रिपोर्ट निगेटिव

बोकारो : धनबाद के हीरापुर निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की गर्भवती पत्नी (चास में रह रही) की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 15 सदस्यों (बोकारो जिला के विभिन्न जगह) का स्वाब सैंपल सोमवार को जांच के लिए धनबाद भेजा गया था. प्राथमिकता के आधार पर पत्नी के सैंपल की जांच की गयी. परिवार के अन्य 14 सदस्यों की रिपोर्ट लंबित है. इसके अलावा मंगलवार को जिला के 14 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है.

इस तरह मंगलवार को कुल 15 जांच रिपोर्ट विभाग को मिली है, जो सभी निगेटिव है.मंगलवार तक जिले के 345 संदिग्धों की स्वाब जांच के लिए भेजा गया था. इसमें से 10 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. नौ संक्रमित लोगों का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है. इलाज के दौरान ही एक संक्रमित व्यक्ति की मौत आठ अप्रैल को हो चुकी है. 280 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 55 सैंपल की जांच रिपोर्ट धनबाद में लंबित है. जांच में हो रही देरी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्वाब सैंपल जांच के लिए जमशेदपुर भेजने की योजना बनायी है, ताकि जल्दी रिपोर्ट मिल सके.

Next Article

Exit mobile version