बीजीएच में कब खुलेगा मेडिकल कॉलेज?
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी में एक और नगीना जुड़ेगा. यहां मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. बीजीएच अस्पताल में इस कॉलेज के खुलने के बाद बोकारो की तरक्की को और बल मिलेगा. पर सवाल है कब? हर बड़े आयोजन, हर बड़े पदाधिकारी और मंत्री के बोकारो आगमन पर बोकारो मेडिकल कॉलेज खुलने की चर्चा न हो संभव […]
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी में एक और नगीना जुड़ेगा. यहां मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. बीजीएच अस्पताल में इस कॉलेज के खुलने के बाद बोकारो की तरक्की को और बल मिलेगा. पर सवाल है कब? हर बड़े आयोजन, हर बड़े पदाधिकारी और मंत्री के बोकारो आगमन पर बोकारो मेडिकल कॉलेज खुलने की चर्चा न हो संभव ही नहीं है.
पर यह भी सच है कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज खुलने के सगुन से भी बोकारो अभी कोसों दूर हैं. बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खुलने की सिर्फ चर्चा ही होती है, पहल नहीं. कॉलेज खुलने की चर्चा कई वर्ष से हो रही है. हर बार आस बनती है और टूट जाती है. कॉलेज के खुलने के सवाल पर हर बार बोकारो प्रबंधन अपनी गंभीरता जताता है. उनका कहना होता है कि प्रबंधन कॉलेज खोलने का हर संभव प्रयास कर रही है. पर सवाल वहीं का वहीं है. आखिर कॉलेज खोलने पर पहल क्यों नहीं होता है? जितने मुंह उतनी बातें.
2013 से शुरू होना था क्लास : बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने की चर्चा तत्कालीन प्रबंध निदेशक बीके श्रीवास्तव के समय से हीं हो रही है. बीएसएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और वर्तमान में सेल के निदेशक -तकनीकी एसएस मोहंती ने कहा था : वर्ष 2013 से बीजीएच मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. वर्ष 2013 का पांच माह गुजरने को है, लेकिन, अभी तक पढ़ाई तो दूर की बात कॉलेज खुलने की भी कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है.
सेल अध्यक्ष ने भी घोषणा की: वर्ष 2012 व 2013 में सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा ने भी बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए था : सेल प्रबंधन बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रति गंभीर है. इस दिशा में पहल शुरू हो गयी है. बहुत जल्द बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खुलेगा. वर्तमान बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने भी अपने पहले पत्रकार सम्मेलन में कहा था : बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द कॉलेज शुरू हो जायेगा.
कहां लटका है मामला : आखिर बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने का मामला कहां लटका है? इस बारे में जितनी मुंह उतनी तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि मामला सेल बोर्ड के पास हीं लटका है, जबकि कुछ का कहना है मामला एमसीआइ के पास है. उधर, कुछ लोगों का कहना है कि बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने में प्रबंधन को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए मामला ठंठा बस्ते में हैं.
बाहर जाते हैं विद्यार्थी : मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बोकारो के विद्यार्थी प्रतिवर्ष बाहर जाते हैं. इनमें काफी संख्या में छात्रएं भी शामिल हैं. बोकारो से बाहर मेडिकल की पढ़ाई करने जाने पर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
खासकर, छात्राओं के मामले में. बोकारो के मेडिकल प्रतिभागी व अभिभावक लंबे अरसे से बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने की डिमांड कर रहे हैं.