कार्यप्रणाली में सुधार लायें : वर्मा
बोकारो: हमें अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार लाते हुए ग्राहक संतुष्टि के प्रति सजग रह कर अपने बाजार में वृद्धि करनी है. ये बातें सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा ने शुक्रवार को सेल के विपणन टीम के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक में कही. बैठक में सेल के निदेशकगण, केंद्रीय विपणन संगठन के उत्तरी क्षेत्र के […]
बोकारो: हमें अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार लाते हुए ग्राहक संतुष्टि के प्रति सजग रह कर अपने बाजार में वृद्धि करनी है. ये बातें सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा ने शुक्रवार को सेल के विपणन टीम के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक में कही. बैठक में सेल के निदेशकगण, केंद्रीय विपणन संगठन के उत्तरी क्षेत्र के अधिकारी, फ्लैट प्रोडक्ट व लांग प्रोडक्ट के वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े.
श्री वर्मा ने कहा : आने वाले समय में सेल की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होने पर सेल को बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी. श्री वर्मा ने पूरी टीम को चुस्ती से काम करने की सलाह दी.
सेवा में बेहतरी लाने के साथ प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्ता में सुधार पर बल दिया़ बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में और ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सेल के रिटेल चेन में और सुधार लाने पर विस्तृत चर्चा की गयी़ सेल के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण के बाद की क्षमता को पूरा करने के लिए भंडारण और प्रचालन तंत्र को सुदृढ़ करने की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी.