कोक-ओवन में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

बोकारो : इस्पातकर्मियों को कार्यस्थल पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के अभियान के तहत शुक्रवार को डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में कोक अवन विभाग के सदस्यों के लिए जांच शिविर लगाया गया. इसमें कोक अवन के 43 कर्मियों ने अपनी सेहत की जांच करायी. कर्मियों को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जांच के लिए बीजीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

बोकारो : इस्पातकर्मियों को कार्यस्थल पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के अभियान के तहत शुक्रवार को डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में कोक अवन विभाग के सदस्यों के लिए जांच शिविर लगाया गया. इसमें कोक अवन के 43 कर्मियों ने अपनी सेहत की जांच करायी.

कर्मियों को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जांच के लिए बीजीएच भी रेफर किया गया़ ओएचएस केंद्र की ओर से डॉ आर कुमार, सुधीर भानु, एसएम ठाकुर व आरके रॉय उपस्थित रह़े .

शिविर को सफल बनाने में वरीय प्रबंधक सुदेश वर्मा, कनीय प्रबंधक एके दूबे व कोक अवन मानव संसाधन विकास के एसएस पांडेय का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version