चंद्रिमा रे बनीं रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर
बोकारो : बोकारो रोटरी की अध्यक्षा चंद्रिमा रे को रोटरी क्लब का असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है. 2015-16 सत्र में चंद्रिमा रे चास रोटरी के अलावा धनबाद जिला के चार रोटरी क्लब को जरूरी सुझाव देंगी. धनबाद रोटरी क्लब में आयोजित डिस्ट्रिक अवार्ड फंक्शन में यह फैसला लिया गया. असिस्टेंट गवर्नर के पद के साथ […]
बोकारो : बोकारो रोटरी की अध्यक्षा चंद्रिमा रे को रोटरी क्लब का असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है. 2015-16 सत्र में चंद्रिमा रे चास रोटरी के अलावा धनबाद जिला के चार रोटरी क्लब को जरूरी सुझाव देंगी.
धनबाद रोटरी क्लब में आयोजित डिस्ट्रिक अवार्ड फंक्शन में यह फैसला लिया गया. असिस्टेंट गवर्नर के पद के साथ साथ चंद्रिमा रे बोकारो रोटरी का अध्यक्ष पद भी संभालती रहेंगी. श्रीमती रे को यह जिम्मेदारी क्लब में बेहतरीन योगदान के लिए दिया गया. बोकारो क्लब को 12 अन्य सम्मान भी मिले हैं.
आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट का खिताब भी चंद्रिमा को : चंद्रिमा रे को आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट के खिताब से भी नवाजा गया.आउट स्टैंडिंग क्लब का खिताब भी बोकारो रोटरी को ही मिला. सुरेंद्र सिंह सहानी को इंटर यूथ एक्सचेंज, जयवंत सेठ को जीएसआर, महेश केजरीवाल को वाइस गवर्नर का अवार्ड दिया गया. इसके अलावे भी बोकारो रोटरी को विभिन्न कार्य क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया. श्रीमती चंद्रिमा ने कहा : हर क्लब के साथ कदम ताल करते हुए काम करना है. जिससे समाज की बेहतरी में कुछ अलग किया जा सके.