सेक्टर बारह शाखा कमेटी गठित
बोकारो: दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो की बैठक सेक्टर बारह स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को हुई. अध्यक्षता अंबाई मुमरू व संचालन सुनील कुमार टुडू ने किया. सोहराम महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही आदिवासियों की पहचान बरकरार रखने के लिए विशेष चर्चा हुई. सेक्टर बारह शाखा कमेटी गठित की गयी. […]
बोकारो: दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो की बैठक सेक्टर बारह स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को हुई. अध्यक्षता अंबाई मुमरू व संचालन सुनील कुमार टुडू ने किया. सोहराम महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही आदिवासियों की पहचान बरकरार रखने के लिए विशेष चर्चा हुई.
सेक्टर बारह शाखा कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष महेंद्र नाथ हेंब्रम, उपाध्याक्ष जुगल किशोर किस्कू, महासचिव चैतन किस्कू, सचिव नारायणप्रसाद किस्कू, कोषाध्यक्ष अकलू राम मरांडी बनाये गये. अगली बैठक दो अक्तूबर को सेक्टर चार स्थित जोहरगढ़ में होगी.
ये थे मौजूद : ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सोहराम सोरेन, महावीर मरांडी, हपन राम बेसरा, शंकर टुडू, महावीर सोरेन, विरेश्वर सोरेन, जय नारायण सोरेन, सुनील सोरेन, शारदा कुमार हांसदा, अनंत मुमरू, सुफल मांझी, सोनाराम मुमरू, रघुनाथ किस्कू आदि उपस्थित थे.