गिप्पी की मस्ती

फिल्म : गिप्पी कलाकार : रिया विज, दिव्या दत्ता, ताहा शाह निर्देशक: सोनम नायर रेटिंग : 3 स्टार इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. जहां ‘गिप्पी’ आपको आपके बचपन में लेकर जायेगी, वहीं ‘गो गोवा गॉन’ आपको एंडवेंचर्स टूर पर ले जायेगी. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

फिल्म : गिप्पी

कलाकार : रिया विज, दिव्या दत्ता, ताहा शाह
निर्देशक: सोनम नायर
रेटिंग : 3 स्टार

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. जहां ‘गिप्पी’ आपको आपके बचपन में लेकर जायेगी, वहीं ‘गो गोवा गॉन’ आपको एंडवेंचर्स टूर पर ले जायेगी. इन फिल्मों की समीक्षा कर रही हैं अनुप्रिया अनंत..

करन जौहर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म गिप्पी एक आम-सी लड़की की खास कहानी है. खासतौर से एक ऐसी लड़की की, जो दिल से बेहद बिंदास रहनेवाली है. लेकिन चूंकि वह मोटी है, इसलिए वह लूजर मानी जाती है. गिप्पी एक ऐसे परिवार की लड़की है, जहां वह सिंगल पैरेंट की चाइल्ड है. उसके पापा हैं, लेकिन वह मां से दूर रहते हैं. मां ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और गिप्पी का एक भाई भी है. करन जौहर इस फिल्म में भी गिप्पी के भाई को गे रिश्ते से जोड़ते नजर आते हैं, जो अटपटा लगता है. कहानी में गिप्पी और गिप्पी की स्कूल की खूबसूरत सिमरन चौहान के बीच की लड़ाई के माध्यम से खूबसूरती और लूजर की कहानी को दर्शाया गया है.

14 साल की उम्र में एक लड़की की जिंदगी में क्या-क्या बदलाव होते हैं निर्देशिका सोनम नायर ने इसे बेहतरीन तरीके से दर्शाने की कोशिश की है. गिप्पी के रूप में रिया बिज ने बेहतरीन काम किया है. ताहा शाह में अभिनय की क्षमता है. दिव्या दत्ता ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है. फिल्म के गाने कर्णप्रिय हैं. फिल्म परिवार के साथ देखी जा सकती है. खासतौर से एक मां और बेटी को साथ-साथ यह फिल्म देखनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version