सेविका-सहायिका में हो रहा था विवाद कॉलोनी वालों ने केंद्र में जड़ा ताला

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के रामनगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 208 (रामनगर-2) सेविका व सहायिका के विवाद के कारण विगत पांच दिनों से बंद है. दोनों के बीच उपजे विवाद के बाद कॉलोनी वासियों ने केंद्र में ताला जड़ दिया. सेविका नसरीन खातून का कहना है कि सहायिका समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:30 AM
फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के रामनगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 208 (रामनगर-2) सेविका व सहायिका के विवाद के कारण विगत पांच दिनों से बंद है. दोनों के बीच उपजे विवाद के बाद कॉलोनी वासियों ने केंद्र में ताला जड़ दिया. सेविका नसरीन खातून का कहना है कि सहायिका समय पर केंद्र में नहीं आती है. हिस्सेदारी की मांग को लेकर विवाद करती है.
केंद्र के खर्च का पूरा ब्योरा मांगती है. बच्चों को केंद्र में पहुंचाने व खाना बनाने का कार्य भी ठीक ढंग से नहीं करती है. इधर सहायिका अनीता देवी का कहना है कि सेविका द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. उलटे सेविका केंद्र को मनमानी ढंग से संचालित करती है. सीडीपीओ कार्यालय से मिलने वाली सामग्री को घर में रख लेती है.
कहा : अकेली मैं नियमित केंद्र पहुंच कर दायित्वों का निर्वहन करती हूं. सीडीपीओ अर्चना सिंह ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. कॉलोनी के लोगों से अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहने के शिकायत मिली है. इधर, कॉलोनी वासियों ने कहा कि केंद्र में रोजाना दोनों के बीच विवाद होता है, जिसका असर बच्चों पर पड़ रहा था. इसलिए केंद्र में ताला जड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version