सीआइडी डीएसपी ने की पूछताछ

नावाडीह : थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल जंगल में पांच नवंबर 2012 को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में ग्रामीण दशरथ मल्लाह की मौत के मामले में सीआइडी के डीएसपी रवींद्र कुमार राय ने शुक्रवार को भलमारा जाकर मृतक की पत्नी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पत्नी गोलकी देवी न कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:31 AM
नावाडीह : थाना क्षेत्र के पंद्रह माइल जंगल में पांच नवंबर 2012 को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में ग्रामीण दशरथ मल्लाह की मौत के मामले में सीआइडी के डीएसपी रवींद्र कुमार राय ने शुक्रवार को भलमारा जाकर मृतक की पत्नी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पत्नी गोलकी देवी न कहा कि पति की मौत के बाद उसका जीवन नरक बन गया है. चार छोटे-छोटे बच्चों के पालन-पोषण करने में काफी कठिनाई हो रही है.
घटना के बाद विधायक जगरनाथ महतो व मुखिया गणोश महतो के समक्ष पुलिस अधिकारियों ने नौकरीदिये जाने का आश्वासन दिया था, जो आजतक नहीं मिला. मौके पर मौजूद प्रमुख मोहन महतो ने डीएसपी श्री राय से इस दिशा में पहल किये जाने का आग्रह किया. नावाडीह थाना के एसआइ बैजनाथ राम, चौकीदार मालती देवी, जानकी देवी, बुधन महतो भी डीएसपी के साथ भलमारा पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version