बोकारो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास में शनिवार को पेंशन सह दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सक व टीम ने 111 दिव्यांगजनों की जांच की. इसमें 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले 50 को चिन्हित किया गया. 79 लोगों की सिकल सेल एनिमिया, 20 लोगों की फाइलेरिया व 105 लोगों ने हाइपर टेंशन – ब्लड शुगर जांच करायी. 18 लोग आयुष्मान व 45 लोग आभा कार्ड के लिए पहुंचे. परिवार नियोजन से संबंधित 75 लोगों के बीच सामग्री वितरित की गयी. जनरल ओपीडी में 50 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. सोमवार को शिविर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में लगेगा. शनिवार को भी जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में शिविर लगा. खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों व आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल-खारिज के लिए आवेदन लिये गये. शिविर में भूमि संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण संबंधित अंचल के सीओ द्वारा किया गया. चास अंचल में शिविर का डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता ने जायजा लिया. कसमार प्रखंड सभागार में ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022, झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 व हिट एंड रन से संबंधित आवेदन लिया गया. सोमवार को नावाडीह प्रखंड सभागार में शिविर लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है