राष्ट्रीय आविष्कार अभियान से निखरेगी प्रतिभा

बोकारो. बोकारो के बच्चों की प्रतिभा ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ से निखरेगी. सीबीएसइ ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों को मोटीवेट करने का तरीका निकाला है. साइंस, मैथ्स में खास रु चि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सीबीएसइ ने एक अभियान चलाने का सकरुलर जारी किया है. इसमें स्कूलों को नौ जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:02 AM
बोकारो. बोकारो के बच्चों की प्रतिभा ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ से निखरेगी. सीबीएसइ ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों को मोटीवेट करने का तरीका निकाला है. साइंस, मैथ्स में खास रु चि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सीबीएसइ ने एक अभियान चलाने का सकरुलर जारी किया है. इसमें स्कूलों को नौ जुलाई से विभिन्न कंपीटीशन कराने के लिए कहा है. इसके तहत क्विज कंपीटीशन, क्रिएटिविटी, मॉडल, आर्ट आदि विभिन्न कंपीटीशन कराने के लिए कहा गया. इसमें छह से लेकर 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे शामिल होंगे.

उच्च शिक्षा में विज्ञान, गणित व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभिरु चि बढ़ाने के लिए सीबीएसइ स्कूली स्तर पर आविष्कार क्विज के माध्यम से छात्र-छात्रओं की प्रतिभा को मंच देगा. इसके तहत स्कूलों में आविष्कार क्विज होगी. इसमें छात्र-छात्रओं ऑन लाइन परीक्षा के माध्यम से परखा जायेगा. प्राइमरी लेवल में कक्षा एक से पांच तक, मिडिल लेवल में कक्षा छह से आठ तक और सेकेंड्री लेवल में कक्षा नौवीं से इंटर तक के बच्चों में तीन वर्गो में कंपीटीशन होंगे. विनर्स को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार सीबीएसइ की तरफ से दिया जायेगा.

ऑनलाइन प्रतियोगिता 23 जुलाई को : बच्चों का आकलन उनकी ओर से किये गये प्रैक्टिकल, मॉडल, ड्राइंग के आधार पर किया जायेगा. बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिए पहले स्कूल और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. स्कूलों से चुने गये छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता 23 जुलाई को होगी. इसके लिए प्रतियोगिता को अलग-अलग वर्ग में बांटा गया है. इसमें स्कूल स्तर पर फेस-टू-फेस कंपीटीशन होगा, जबकि दूसरे चरण में ऑन लाइन क्विज होगा. स्कूल के प्राचार्यो को बच्चों को तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version