63 नर्सिग अस्पतालों को मिली मान्यता
बोकारो. बोकारो जिला में 155 नर्सिग होम/अस्पताल/ जांच घरों ने जिला स्वास्थ्य विभाग को औपबंधिक निबंधन के लिए आवेदन दिया है. इसमें अर्हता पूरी करने वाले 63 नर्सिग होम/अस्पताल/ जांच घरों को क्लीनिकल स्टेबलिसमेंट के (एक्ट 2010)तहत मान्यता दी गयी है. यह बातें उपभोक्ता संरक्षण समिति बोकारो के जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी ने कही. वह […]
बोकारो. बोकारो जिला में 155 नर्सिग होम/अस्पताल/ जांच घरों ने जिला स्वास्थ्य विभाग को औपबंधिक निबंधन के लिए आवेदन दिया है. इसमें अर्हता पूरी करने वाले 63 नर्सिग होम/अस्पताल/ जांच घरों को क्लीनिकल स्टेबलिसमेंट के (एक्ट 2010)तहत मान्यता दी गयी है.
यह बातें उपभोक्ता संरक्षण समिति बोकारो के जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी ने कही. वह शनिवार को समिति की ओर से चास में आयोजित प्रेस वार्ता मे बोल रहे थे. मौके पर नरेश कुमार मुमरू, विक्रम महतो, अजरुन महतो, मनोज बाल्मिकी, अमित सिंह, पंकज सिंह, धर्मजीत चौरसिया, अमित राय आदि उपस्थित थे.