पीएफआरएस विभाग में कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम

बोकारो: पीएफआरसएस विभाग में उप महाप्रबंधक रवि शंकर की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यस्थल पर कार्मिक नामक कार्यक्रम हुआ. पीएफआरएस विभाग के उप प्रबंधक केपी चौरसिया, कार्मिक (संकार्य) विभाग की ओर से सहायक महाप्रबंधक उत्तम कुमार पोरूआ, कनीय प्रबंधक नीरज कुमार त्रिपाठी समेत विभाग कर्मी उपस्थित थे. कर्मियों को कार्मिक विभाग से संबंधित विषयों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:25 AM
बोकारो: पीएफआरसएस विभाग में उप महाप्रबंधक रवि शंकर की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यस्थल पर कार्मिक नामक कार्यक्रम हुआ. पीएफआरएस विभाग के उप प्रबंधक केपी चौरसिया, कार्मिक (संकार्य) विभाग की ओर से सहायक महाप्रबंधक उत्तम कुमार पोरूआ, कनीय प्रबंधक नीरज कुमार त्रिपाठी समेत विभाग कर्मी उपस्थित थे.

कर्मियों को कार्मिक विभाग से संबंधित विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी. सेवानिवृत्ति के दौरान मिलने वाली सुविधाओं, 58 वर्षीय पेंशन प्रमाण पत्र, कार्य स्थल पर दुर्घटना, एलटीसी, एलएलटीसी, कार्मिक विभाग के प्रपत्र आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. श्री पोरूआ ने एनजेसीएस के समझौते से संबंधित नियमों के बारे में बताया़.

श्री त्रिपाठी ने मैटरनिटी अवकाश में हुए बदलाव व जवाहर लाल नेहरू विज्ञान व तकनीकी स्कॉरलशिप के बारे में बताया़ विभिन्न नियमों व प्रावधानों पर महत्वपूर्ण जानकारी : कार्यक्रम के आयोजन में कार्मिक विभाग के सहायक राम आलोक शर्मा, सदानंद चौहान समेत पूरी विभाग ने महत्वपूर्ण योगदान किया़ अंत में श्री चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ उपस्थित कर्मियों ने भी इस आयोजन का लाभ उठाते हुए विभिन्न नियमों व प्रावधानों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की़.

Next Article

Exit mobile version