profilePicture

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी व मारपीट की काउंटर एफआइआर

बोकारो: अदालत के निर्देश पर चास मु. पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने व मारपीट करने का परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया है. यह घटना चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम खमारबेंदी की है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 9:49 AM

बोकारो: अदालत के निर्देश पर चास मु. पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने व मारपीट करने का परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया है. यह घटना चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम खमारबेंदी की है.

खमारबेंदी निवासी शालीग्राम चौधरी की शिकायतवाद पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चास के बाइ पास रोड निवासी सुरेंद्र अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, खमारबेंदी निवासी गोविंद चौधरी, सरला देव्या, जवाहर लाल माहथा, राम लखन प्रसाद, गंगाधर चौधरी, सेक्टर तीन ए, एसएसपी प्लॉट संख्या 2 निवासी रमिता यादव व आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, मारपीट कर रुपया व सोना का चेन छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

परस्पर विरोधी मामला जवाहर लाल माहथा की शिकायतवाद पर दर्ज की गयी है. इस मामले में शालीग्राम चौधरी, महादेव चौधरी, दुर्योधन सिंह चौधरी, नवल किशोर चौधरी व बादल चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर अग्रिम के तौर तीन लाख रुपया लेने व जमीन रजीस्ट्री करने से इनकार करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version