आठ अधिकारियों पर मामला दर्ज

चंदनकियारी: चंदनकियारी स्थित नन बैंकिंग कंपनी कोलकाता आर्यन फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केफील) नामक कंपनी की ठगी के शिकार निवेशक विभूति प्रमाणिक के लिखित आवेदन पर चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज किया गया. कंपनी के निदेशक से लेकर सभी प्रभावशाली अधिकारी धनबाद के रहनेवाले बताये जाते हैं. शिकायतकर्ता विभूति के आवेदन के अनुसार उक्त कंपनी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 9:49 AM

चंदनकियारी: चंदनकियारी स्थित नन बैंकिंग कंपनी कोलकाता आर्यन फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केफील) नामक कंपनी की ठगी के शिकार निवेशक विभूति प्रमाणिक के लिखित आवेदन पर चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज किया गया. कंपनी के निदेशक से लेकर सभी प्रभावशाली अधिकारी धनबाद के रहनेवाले बताये जाते हैं.

शिकायतकर्ता विभूति के आवेदन के अनुसार उक्त कंपनी एक साल से ऐजेंटों के जरिये फिक्स तथा आरडी के अलावा प्रतिदिन के हिसाब से पैसा कलेक्शन किया करती थी़ निवेशकों द्वारा पैसे की मांग करने पर कंपनी ने मुंह फेर लिया़ एजेंटों को भी धोखे में रख बाजार से पैसे इकट्ठा करने का आरोप लगाया है. चंदनकियारी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने निवेशक विभूति प्रमाणिक के लिखित आवेदन के आधार पर चंदनकियारी कांड संख्या 139/13 भादवी 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, आइपीसी की धारा 3/4/5 के तहत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़.

इसमें कंपनी के महाप्रबंधक धनबाद जिला के चासनाला निवासी रोबिन ओझा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी तापस चटर्जी, धनबाद के निरसा निवासी गणोश कुमार पाल, अन्नपूर्णा भट्टाचार्य, महेश निषाद के अलावा चंदनकियारी शाखा प्रबंधक राज कुमार रवानी को अभियुक्त बनाया है. कंपनी के निदेशक तन्मय बनर्जी को चार अक्तूबर को निवेशकों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version