अवनी व अरना ने बताये थियेटर के गुर
बोकारो: चास स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में फोर्ड फाउंडेशन की ओर से शनिवार से तीन दिवसीय थियेटर कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन रंगकर्मी अवनी चक्रवर्ती, अरना मुखोपाध्याय, प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, घुनपोका साहित्य के संपादक दिलीप वैरागी ने संयुक्त रूप से किया. रंगकर्मी ने कहा : थियेटर में अपनी कला को प्रदर्शित करना कठिन […]
बोकारो: चास स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में फोर्ड फाउंडेशन की ओर से शनिवार से तीन दिवसीय थियेटर कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन रंगकर्मी अवनी चक्रवर्ती, अरना मुखोपाध्याय, प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, घुनपोका साहित्य के संपादक दिलीप वैरागी ने संयुक्त रूप से किया. रंगकर्मी ने कहा : थियेटर में अपनी कला को प्रदर्शित करना कठिन है. इसमें कोई री-टेक नहीं होता है.
आप एक बार स्टेज पर उतरते हैं, तो दृश्य दर दृश्य पूरा प्रदर्शन कर वापस लौटते हैं. इस दौरान यह ख्याल रखना होता है कि स्टेज पर कैसे जाते हैं, कैसे मूवमेंट करना होता है, डायलॉग डिलिवरी कैसे करनी है. कार्यशाला में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास व बोकारो के कुल 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
शनिवार को एक सत्र में कार्यशाला चली. इसमें थियेटर के बेसिक नॉलेज से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया. मौके पर डॉ निलिमा सिन्हा, विजय ठाकुर, फकीर चंद, लव कुमार, सोनाली, सुब्रतो गुप्ता, पंकज खंडेलवाल, ज्योति सहगल, रोजी, नूतन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.