कैसे खुलेगी स्टील प्रोसेसिंग यूनिट

गया में भूमि का औद्योगिक उपयोग करना बाकी बेतिया एसपीयू की सफलता पर निर्भर दोनों बिहार में औद्योगीकरण की कमी भी कारण //सुनील तिवारी// बोकारो: बिहार के महनार व गया में सेल बोर्ड की स्टील प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना होगी? यह सवाल बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी उठ रहा है. कारण, बिहार में जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 1:14 AM

गया में भूमि का औद्योगिक उपयोग करना बाकी

बेतिया एसपीयू की सफलता पर निर्भर दोनों

बिहार में औद्योगीकरण की कमी भी कारण

//सुनील तिवारी//

बोकारो: बिहार के महनार व गया में सेल बोर्ड की स्टील प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना होगी? यह सवाल बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी उठ रहा है. कारण, बिहार में जिस गति से औद्योगिकरण होना चाहिए था, उस गति से नहीं हो रहा है. तो फिर, स्टील प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना किसके लिए होगी? इस्पात की खपत कहां होगी? इसके अलावा बिजली की दर, ट्रांसपोर्टिग सहित कई अन्य समस्या भी है. बेतिया में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट बन कर तैयार है. विधिवत उद्घाटन होना बाकी है. अगर, इसका रिस्पांस अच्छा तो हीं महनार व गया में एसपीयू खुलेगा. सेल बोर्ड की स्टील प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना से संबंधित परियोजनाओं को सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान कर दिये जाने के बाद स्टील प्रोसेंसिग यूनिटों (एसपीयू) की स्थापना का शिलान्यास महनार (जिला-वैशाली) में अप्रैल 2008 में और गया में दिसंबर 2008 में किया गया था. महनार में एसपीयू के लिए 50 एकड़ भूमि मार्च 2008 में और गया में एसपीयू के लिए 27.3 एकड़ भूमि नवंबर 2008 में अधिगृहीत की गयी थी. लेकिन, दोनों स्थानों में एक भी जगह पर आज तक स्टील प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version