अवैध उत्खनन रोकने की कार्रवाई करें : डीसी
बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को अवैध उत्खनन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में जिला में स्थित कोल कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारियों से बेकार पड़ी माइंस को बंद कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध उत्खनन रोकने में सामूहिक प्रयास की जरूरत बतायी. कोई अगर अपनी जिम्मेदारी से भागेगा […]
बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को अवैध उत्खनन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में जिला में स्थित कोल कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारियों से बेकार पड़ी माइंस को बंद कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध उत्खनन रोकने में सामूहिक प्रयास की जरूरत बतायी. कोई अगर अपनी जिम्मेदारी से भागेगा तो हम सफल नहीं हो पायेंगे.
दिये कई फरमान : डीसी ने डीएफओ को वन भूमि पर जारी अवैध उत्खनन रोकने के लिए क्षेत्र में भ्रमण व औचक निरीक्षण का निर्देश दिया. प्रदूषण विभाग से नियमानुसार एनओसी नहीं लेने वाले क्रशर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में बोकारो एसपी ए विजया लक्ष्मी ने पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ की गयी कार्रवाइयों की जानकारी दी.
जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने खनन विभाग की कार्रवाई के संबंध में बताया. डीसी ने पुलिस व खनन विभाग को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भी कारवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी के अलावे डीटीओ जयदीप तिग्गा के अलावे कोयला कंपनी के अधिकारी आदि मौजूद थे